science facts for students | Science Facts In Hindi Pdf | विज्ञान के अद्भुत तथ्य Science Facts In Hindi Images Science Facts that Will Blow Your Mind

Share

Table of Contents

science facts for students

विज्ञान के ऐसे अद्भुत तथ्य जिसे आपने कभी नहीं सुना होंगा |

Related  Show that the harmonic series Σ1/n=1+1/2+1/3+1/4+1/5+... diverges. 1/n diverges proof | harmonic series sum solved problems in calculus

Amazing Science Facts You’ve Never Heard

Science Facts that Will Blow Your Mind science facts in hindi
science facts in hindi images
जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे ।
vigyaan ke adbhut tathy jo aapane kabhee nahin sune honge जानें साइंस से जुड़े ऐसे ही रोचक तथ्य. Science Facts In Hindi vagyanik tathya

1 . हँसी आपके खून के बहाव को 22% तक बढ़ा देती है, लेकिन तनाव आपके खून के बहाव को 35% तक कम कर देता हैं।

science facts for students | Science Facts In Hindi Pdf science facts in hindi images
Amazing Science Facts

2. ये बात वैज्ञानिक तौर पर भी साबित हो चुकी है कि यदि आपको कोई बुरी लत लग गयी है तो उसे लगातार 21 दिन तक छोड़ने की कोशिश कीजिये 22 वे दिन वो बुरी आदत खुद ब खुद छूट जाएगी।

3. महिलाएं ‘High Frequency’ की आवाज, यानी ऊंचे सुर ज्यादा साफ-साफ सुन सकती हैं। यह भी उन्हें बच्चे पालने में मदद करता है, क्योंकि बच्चों के रोने की आवाज ‘High Frequency’ की होती है। इसलिए माताएं अपने बच्चे का रोना तुरंत पहचान जाती हैं और उसके पास पहुंच जाती हैं।

High Frequency and low Frequency image
High Frequency and low Frequency

4.मधुमक्खी शहद को पहले ही पचा देती है इसलिए इसे हमारे खून तक पहुंचने में केवल 20 मिनट लगती

bee honeycomb image

5.आप को ये मालूम होना चाहिए के ख़ुशी के आंसू पहले दायीं आँख से आते हैं और दुख के आंसू पहले बायीं आँख से आते हैं.

6 .मधुमक्खी हर मिनट में 12000 बार पंख हिलाती है.इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है 

7.आपको ये बात जानकर हैरानी होंगी के कबूतर अल्ट्रावायलेट विकरणे देख सकते है.

7.आपको ये बात जानकर हैरानी होंगी के कबूतर अल्ट्रावायलेट विकरणे देख सकते है.

8 .क्या आप जानते है ग्रीन टी में ब्लैक टी के मुकाबले 50 प्रतिशत ज़्यादा विटामिन सी होता है.

9 . शायद आपको यह पता होगा कि सुबह 3 से 4 इंसान का शरीर सबसे ज्यादा कमजोर होता है। इसलिए ज्यादातर लोग इसी समय मरते हैं।

10. यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दें शनि ग्रह का घनत्व इतना कम होता है कि। यदि उसे पानी की एक कटोरी में डाल दें तो वह गुब्बारे की तरह तैरेगा।

Saturn image

11. यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि मछलियों में बाम जाति की मछली। अपने बचाव में 600 वाट तक का झटका दे सकती है।

12. वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन से भरे micro-particle की खोज कर ली है। जिसे इंजेक्शन के माध्यम से नसों में उतारा जा सकता है। तो अब हम बिना साँस लिए भी जिंदा रह सकेंगे।

13.एक लाख पृथ्वी , सूर्य के अंदर फिट हो सकती है -और ऊपर से सूर्य को औसत आकार का सितारा माना जाता है तो सोचिये बड़े तारों में कितने पृथ्वियां आ जाएँगी।

14 यदि आप प्लूटो के लिए एक विमान ले उड़ते हैं, तो यात्रा 800 से अधिक वर्षों की होगी |

15 अंतरिक्ष जंक : पृथ्वी पर केंद्रित मानव निर्मित वस्तु है जो अब उपयोगी उद्देश्य प्रदान नहीं करती है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आज अंतरिक्ष में जंक के करीब 500,000 टुकड़े हैं, जिनमें रॉकेट और उपग्रहों के टुकड़े शामिल हैं, और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के दौरान स्पैनर्स जैसे रोजमर्रा की चीजें जो की स्पेस मे छोड़ दी गयी थी, भी जंक में शामिल है।

16 : हम किसी इंसान को बिना किसी सुरक्षा के अंतरिक्ष space में छोड़ दे तो वो मात्र २ मिनट तक ही जीवित रह पायेगा

space astronaut

17 आप बृहस्पति, शनि, यूरेनस या नेप्च्यून पर चलने में सक्षम नहीं होंगे
क्योंकि वहां ठोस सतह नहीं है वे केवल गैस के गोले हैं।

18 भले ही कंप्यूटर बहुत जल्दी गणना कर सकते हों, लेकिन मानवीय मस्तिष्क दुनिया के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर से भी कहीं अधिक शक्तिशाली है।

एक नयी Research के अनुसार मस्तिष्क की स्मृति क्षमता लगभग 1 Quadrillion (1015 Bytes या 1 नील) है जो पूर्व में लगाये गये

Related  two spheres of same mass m and radius r rolls down without slipping down an inclined plane . one of sphere is solid and the other is a thin spherical shell.

अनुमानों से कहीं अधिक है। क्या आप जानते हैं कि यह संख्या कितनी बड़ी है?मस्तिष्क की यह क्षमता इतनी अधिक है कि इसमें समूचे इन्टरनेट को संगृहीत किया जा सकता है।

19. आप सबको पता है कि पृथ्वी घूम रहा है लेकिन यदि इसकी गति में थोड़ी भी कमी आई तो दुनिया में मौजूद सारी चीजें इधर उधर हो जाएगी।यहां तक कि समुद्र का पानी भी पुरा चारों तरफ फैल जाएगा।

20. आलू दुनिया का पहला चीज है जिसे अंतरिक्ष में भी उगाया गया है। यह पहली बार वर्ष 1996 में हुआ था।

keywords

Related  only genius can solve | puzzles only genius can solve

अद्भुत जानकारी इन हिंदी

साइंस स्टोरी इन हिंदी

साइंस फैक्ट्स

सामान्य वैज्ञानिक तथ्य

विज्ञान रोचक तथ्य pdf

विज्ञान के रोचक प्रयोग

साइंस अमेजिंग फैक्ट्स

जीव विज्ञान के रोचक तथ्य

मनोविज्ञान तथ्यों पीडीऍफ़

adbhut jaanakaaree in hindee sains storee in hindee sains phaikts vigyaan rochak tathy pdf vigyaan ke rochak prayog sains amejing phaikts jeev vigyaan ke rochak tathy 1000 manovigyaan tathyon peedeeaif

interesting science experiments
unbelievable science facts
interesting science facts
विज्ञान के रोचक तथ्य जो कोई नहीं जानता पीडीफ़
विज्ञान के बारे में तथ्य
अविश्वसनीय विज्ञान तथ्य 2022
छात्रों के लिए विज्ञान तथ्य
वैज्ञानिक तथ्य
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य
छात्रों के लिए विज्ञान तथ्य 2022
विज्ञान तथ्य अंग्रेजी में


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 5 Most Expensive Domains Ever Sold 4 Must-Try ChatGPT Alternatives: Perplexity AI, BardAI, Pi, and More! Types of Trading Techniques in the Stock Market. ChatGPT app now available in India this AI chatbot can help you make your life more productive. What is wrong with following function code?